burnpur

दुर्गापूजा को लेकर बर्नपुर में हीरापुर थाना की ओर से समन्वय बैठक

Asansol


हीरापुर थाना की ओर से बर्नपुर प्रान्तिक क्लब में दुर्गापूजा को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

बुधवार :आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के हीरापुर थाना की ओर से बर्नपुर प्रान्तिक क्लब में दुर्गापूजा को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूजा के दैरान होने वाले विभिन्न विषय पर चर्चा हुई जिसे बताते हुए थाना प्रभारी एसएस ठाकुर ने सीसीटीवी, एंट्री और एग्जिट को बड़ा बनाना होगा। इलेक्ट्रिक तार को लूज़ कननेक्शन नही हो। फायर सामग्री हो। 40 फ़ीट से बड़ा पंडाल न हो। माइक की पीआई सिस्टम को भी रखना होगा। पंडाल में प्रतिमा स्थापित के बाद से हरेक समय गार्ड होना चाहिए। साउंड लिमिट होना चाहिए। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा निर्देश है कि प्रतिमा में लगने वाली सामग्री में वातावरण के अनुकूल हो। जो परमिट रूट है, उसी आधार पर निर्देश समय में ही प्रतिमा का विसर्जन होगा। इसे विस्तार से बताया।

वही एसीपी ट्रैफिक सयन चट्टोपाध्याय ने विस्तार से बताते हुए कहा कि हीरापुर अंचल में 118 दुर्गापूजा होता है, जिसमें से बर्नपुर की कुछ बड़ी पूजा में नवजवान क्लब, नेताजी स्पोर्टिंग क्लब, एबी टाइप पूजा कमेटी, राधानगर एथेलेटिक्स क्लब, रविंद्र नगर उन्नयन समिति, और अग्रणी संघ पूजा में सबसे अधिक पूजा की भीड़ होती है, इसके लिये सष्टि से ही वन वे होगा। कुछ निर्धारित जगह पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। दो पहिया बाहन के लिये थोड़ी छुट दिया जाएगा। एसीपी इप्शिता दत्ता ने कहा कि दुर्गापूजा में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफीक ही है। वही पूजा परमिशन के लिए फायर को लेकर कुछ क्लेरेंस बाकी है, उसे देख लेंगे। दशमी से विसर्जन होगी, इसे लेकर घाट को भी दुरुस्त किया जाएगा। महाबीर अखाड़ा की भी निर्धारित रूट से निकलेगी। अधिक से अधिक पुलिस को रखा जाएगा, लेकिन पूजा कमेटी की ओर से भी गार्ड रखना होगा।

हमारे नोडल ऑफिसर भी रहेगी। वही सबसे अंत मे डीसी वेस्ट संदीप ने कहा कि बंगाल की सबसे बड़ा उत्सव दुर्गापूजा को लेकर पुलिस प्रसाशन की ओर से पूरा व्यवस्था होगा। सरकारी समस्त आदेश का पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया जाए। इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट संदीप, एसीपी वेस्ट इप्शिता दत्ता, एसीपी ट्रैफिक सयन चट्टोपाध्याय, सीआई अशोक सिंह महापात्रा, ओसी एसएस ठाकुर, आईएसपी के जीएम महेश बर्नवाल
ओसी ट्रैफिक प्रशांत, आईएसपी, आरपीएफ, फायर, निगम, इलेक्ट्रिक विभाग के अलावा बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अनूप माझी, अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, अक्षय घोष, बबिता दास, कंचन मुखर्जी, मो. हरसतुल्लाह, पवन सिंह, एसएम हसन, पूजा कमेटी से उत्पल सेन, अभिक गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।