मेयर बिधान उपाध्याय ने चिरेका जीएम के साथ बैठक की, दुर्गापूजा दुकानदारों को दी जाये समय

Asansol

चित्तरंजन शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चिरेका द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बुधवार को चिरेका जीएम से बैठक की, जहाँ पर उन्होंने रेलवे प्रशासन ने आगामी 26 सितंबर को चित्तरंजन शहर के अमलदाही बाजार में लगभग 150 दुकानों को तोड़ने का अभियान को दुर्गापूजा तक स्थागित करने की अपील किया। मेयर ने बताया कि चिरेका जीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है, कि वह इस मामले में रेलवे बोर्ड से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्या को समझ रहे है। सभी को रेलवे अथॉरिटी को सभी नियमों का पालन करते हुए आवेदन दे। वही 26 सितम्बर को चिरेका के अभियान से भयभीत अवैध दुकानदारों ने अपना दुकान भी खाली करना शुरू कर दिया था। हालांकि मेयर के मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि समय मिल सकता है। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।