आसनसोल से गायब युवती को पुलिस ने कोलकाता से बरामद किया। आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदार नगर इलाके घोटना बताएं जा रहे है। युवती के पिता ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी कल नर्स ट्रेनिंग के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। पिता ने दावा किया था कि उनको कोई फोन किया फिरौती के लिए पांच लाख देने होंगे , उसके बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने घटना की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को कोलकाता से बरामत कर । और आसनसोल कोर्ट में पेश किया , पुलिस सूत्र की ख़बर है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है घटना की असलियत क्या है फ़िलहाल पुलिस पूरी घटना की जानकारी में जुटी हुई है, पूरे रहस्य को जानने में लगी हुई हैं।