ठगी के शिकार बुजुर्ग ने राष्ट्रपति को पत्र लिख दी इच्छा मृत्यु की धमकी

Asansol

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत बुर्णपुर आम बागान के रहने वाले 65 वर्षीय मानिक हलदर ने भारत के राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री मंत्री, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल, राज्य्पाल पश्चिम बंगाल, जिलाशासक व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर पश्चिम बर्धमान, को एक पत्र लिखा है, जिस पत्र मे उन्होने इच्छा मृत्यु की धमकी दी है, उन्होने अपने धमकी भरे पत्र मे यह लिखा है की वह आज से करीब 6 साल पहले 2018 मे वह आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत लोवर कुमरपुर के रहने वाले तोतन मुखर्जी के द्वारा ठगी का शिकार हुए हैं, उनका कहना है की वह खुद पेसे से ग्रोसरी दुकान के खाने -पिने के सामानो के एक छोटे-मोटे सफलायर हैं, जिससे उनकी और उनके परिजनो की रोजी रोटी चलती है, उन्होने ग्रोसरी दुकान के सामानो की सफलाई के लिये एल सेंट्रो कार ख़रीदा था, जिस कार से वह समान सफलाई भी करते थे, उसी बिच उनकी कार का रोड टेक्स और फिटनेस फेल हो गया, जिसका पैसा वह भरने के लिये तोतन मुखर्जी को कर्ज लेकर 75 हजार रुपए दीये थे, तोतन मुखर्जी ने पैसे तो ले लिये पर उनकी कार का ना तो फिटनेस का पैसा ही भरा और ना ही रोड टेक्स का पैसा, यहीं नही जब मानिक हलदर ने तोतन मुखर्जी से अपने पैसे वापस मांगे तो वह उनको पाँच वर्षों तक दौड़ाता रहा, यहाँ तक की उसने मानिक हलदर को यह भी कह दिया की वह आसनसोल कोर्ट का लॉ कलर्क है, वह उसका कुछ नही बिगाड़ सकता, अगर पैसे वापस चाहिये तो उनको इंतजार करना होगा, जब उसके पास पैसे होंगे तो वह पैसे वापस कर देगा, पर अब पुरे 6 साल होने जा रहा है तोतन मुखर्जी हर दिन एक नया -नया बहाना बनाकर पैस वापस करने के नाम पर दौड़ा रहा तब थक हार के बुजुर्ग मानिक हलदर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी पहुँचे जहाँ उनसे कहा गया की वह थाने मे लिखित शिकायत दें उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी तोतन को थाना बुलाया जाएगा और उनको भी बुलाकर मामले मे पूछताछ की जायेगी जिसके बाद दोसी के ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी, ऐसे मे पीड़ित मानिक हलदर न्याय के लिये साऊथ पुलिस फाड़ी का चक्कर काटते रहे पर साऊथ पुलिस फाड़ी द्वारा आरोपी तोतन मुखर्जी को कई बार मामले मे पूछताछ के लिये थाने मे बुलाए जाने के बाद भी वह नही आया जिससे तंग आकर न्याय नही मिलने के अभाव मे पीड़ित बुजुर्ग मानिक हलदर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की धमकी दी है